फर्जी कौन रोजगार सहायक डाँड़ विदयपुर या कूड़ा प्राचार्य ? - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

फर्जी कौन रोजगार सहायक डाँड़ विदयपुर या कूड़ा प्राचार्य ?

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 2 अगस्त,जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दाण्ड विदयपुर निवासी ब्रज प्रकाश ठाकुर के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन देकर यह मांग की गई है, की  ग्राम के ही निवासी छत्रपाल सिंह ठाकुर पिता नंद किशोर ठाकुर एक ही समय में/एक दिन /एक दिनांक को दो-दो जगह एक साथ कैसे उपस्थित हो गया!पहली जगह शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा में अतिथि शिक्षक के पद पर सितंबर 2020 से मई 2022 तक अध्यापन कार्य किया है,जिसका शासन के द्वारा प्रति दिवस के मान से मानदेय प्रदान किया गया है!जिसका प्रमाण शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुंडा के प्राचार्य के द्वारा आर.टी.आई. के माध्यम से प्रदान किया गया है, दूसरी जगह इसी दौरान छत्रपाल सिंह ठाकुर पिता नंद किशोर ठाकुर के नाम से मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड के माध्यम से रोजगार सहायक राजेंद्र कुमार बर्मन ग्राम पंचायत दाण्ड विदयपुर के द्वारा मस्टररोल के माध्यम से राशि इसके खाते में डाली गई है! ग्रामीणों का कहना है, कि एक व्यक्ति एक ही समय में दो दो जगह कैसे उपस्थित हो सकता है! इसकी जांच होनी चाहिए, आवेदक के ऊपर जनपद पंचायत डिंडोरी के अधिकारियों के द्वारा नाजायज दबाव देकर शिकायत बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है! जबकि शिकायतकर्ता केवल जांच चाहता है,ताकि जो भी दोषी हो उसके ऊपर कार्यवाही हो सके!