गोरे हनुमन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 14 अगस्त,विगत कुछ दिनों से खूंखार जंगली जानवर जिसे ग्रामीण बिलाई शेर ( शेर)बात रहे है,उसके हमले में 16 मवेशी मारी जा चुकी है। शनिवार को भी इस खूंखार जानवर ने तीन मवेशियों को अपना शिकार बनाया जिनमे दो गाये और एक बछड़ा है।विगत कुछ दिनों से ग्राम नयागांव माल के ग्रामीण दहशत के साये में जिंदगी गुजारने को मजबूर है और वनविभाग का अमला उनकी सुध लेने को तैयार नही है। ग्राम नयागांव माल के ग्रामीणों की अब तक 16 मवेशियों को ये खूंखार जंगली जानवर अपना शिकार बना चुका है जिससे ग्रामीणों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है,मगर वनविभाग का गामीणो से कोई संतुष्टि पूर्ण संवाद नही हुआ।ग्रामीण लगातार विभाग को सूचना देते आ रहे है और अपने नुकसान की भरपाई के लिये मुआवजे की बात भी कर रहे है,मगर अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो रही है,जिससे ग्रामीणों में अब रोश बढ़ रहा है और अब ग्रामीण 181 का सहारा लेने की मनसा बना रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि इस खूंखार जंगली जानवर के डर से अब हम अपनी मवेशियों को घर से बाहर छोड़ने में भी डर लग रहा है साथ ही जो मवेशियों को चराने ले जाते है उन्हें भी अपनी जान का खतरा लग रहा है,जिससे ग्रामीण अपनी मवेशियों को घर पर ही रखने मजबूर हो गये है।ग्रामीण पिछले कई दिनों से प्रशासन से इस समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रहे है,मगर प्रशासन से उन्हें कोई भी राहत नही दिलाई जा रही है।