केदार मौहारीकी रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 10 अगस्त, जिले की समनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम कंचनपुर एवं तितरारी में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, ग्राम के सभी आदिवासी भाइयों एवं बहनों के द्वारा एक जगह पर एकत्रित होकर अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण करते हुए, लोक सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से आनंद उत्सव मनाया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम कंचनपुर की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती जानकीबाई उपस्थित रही, ग्राम के कुलदीप,बाबू राम, संतोष धुर्वे ,वीरेंद्र मरकाम, दीपांशु ,नंदकुमार ,गजानंद सरैया ,नंदकिशोर मरकाम, सुनील बनवासी एवं और भी भाई एवं बहनें उपस्थित रहे!