नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा के आगामी चुनावों के लिए वार्डो का आरक्षण सम्पन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा के आगामी चुनावों के लिए वार्डो का आरक्षण सम्पन्न

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 16 अगस्त,डिण्डोरी, शहपुरा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डो का आरक्षण आज मंगलवार  को एसडीएम बलवीर सिंह रमण डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा तहसीलदार गोविंदराम सलामी डिंडोरी नगर परिषद सीएमओ चंद्रमोहन गरमे शाहपुरा नगर परिषद सीएमओ भूपेंद्र पेंद्रो एवं निर्वाचन कार्यालय से राकेश अवधिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष संपन्न किया गया।
नगर परिषद डिण्डौरी व शहपुरा निकाय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों निकायों के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही इस प्रकार संपन्न की गई।

नगर परिषद डिण्डौरी-
वार्ड क्रमांक 1 -अनु. जन जाति (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 2 -अनु. जन जाति (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 3 -अनु. जाति (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 4 – अनारक्षित (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 5 – अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 6 – अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 7 – अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
वार्ड क्रमांक 8 – अनारक्षित (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 9 -अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 10 -अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 11 -अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 12 -अनारक्षित (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 13 -अनु. जन जाति (महिला)
वार्ड क्रमांक 14 -अनु. जन जाति (महिला)
वार्ड क्रमांक 15 -अनारक्षित (महिला)

नगर परिषद शहपुरा:-
वार्ड क्रमांक 1 – अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
वार्ड क्रमांक 2 -अनु. जन जाति (महिला)
वार्ड क्रमांक 3 -अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 4 -अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
वार्ड क्रमांक 5 -अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 6 – अनुसूचित जाति (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 7 -अनारक्षित (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 8 -अनु. जन जाति (मुक्त) वार्ड क्रमांक 9 -अनारक्षित (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 10 -अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 11 -अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 12 -अनारक्षित (महिला)
वार्ड क्रमांक 13 -अनारक्षित (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 14 -अनारक्षित (मुक्त)
वार्ड क्रमांक 15 -अनु. जन जाति (महिला)

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।