जिले में पहली जोरदार वर्षा दर्ज जोगिटिकरिया पुल डूबा आवागमन बाधित होने से लगा जाम
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी कल से हो रही तेज बारिश से आज जिले में कई जगह के मार्ग से संपर्क टूट गया है वहीं एक बड़ी खबर सामने आई है जहां डिंडोरी का संपर्क जबलपुर मार्ग कुछ लिए टूट गया है आलम की आज हुए भारी बारिश से कई मार्गो में जाम लगा हुआ है जिसके लिए प्रशाशन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है और दोनों ही मुख्य बड़े पुलो में पुलिकर्मियों का शक्ति पहरा लगा हुआ है।
और जोरदार वारिश होने की भी संभावना बताई का रही है और डूब क्षेत्र वाले इलाकों को बारिश से बचने के लिए डूब क्षेत्र पर आने वाले इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है कल सुबह से हो रही वारिश से आज डिंडोरी का कई महानगरों से संपर्क टूट गया है और मुख्य मार्गो पर भारी संख्या में वाहनों कि कतार लगी हुई है वहीं पहली वारिश के बाढ़ को देखने नगर वासी भी नजर आ रहे है।
जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ पर,सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
वहीं जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ पर है।कॉलेज तिराहे से आगे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।बचत आवश्यक कार्य होने पर ही जाने की अनुमति दी जा रही है।वहीं नगर परिषद की गाड़ियां नर्मदा जी के किनारे राह रहे लोगो को मुनादी कर सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दे रही है।ड्रीम रॉड से नर्मदा जी के घाटी को जाने वाले मार्गो को सुरक्षा की दृष्टि से रस्सी की बेरिकेटिंग लगा प्रतिबंधित कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार नर्मदा जी का जल स्तर अभी भी बढ़ रहा है।