राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 14 अगस्त, डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला एवं ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में जिला प्रशासन के निर्देशों के परिपालन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, भव्य हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया! ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द के सचिव तेज सिंह ठाकुर के द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया खुर्द के छात्र/ छात्राओं के साथ प्रसिद्ध स्मारक भीमा मडवा में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया एवं हर घर तिरंगा का नारा लगाते हुए, पूरे पंचायत में पैदल मार्च करते हुए,लोगों को जागरूक किया गया! वही ग्राम पंचायत मुड़ियाकला के नवयुवको के द्वारा वाहन रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया गया एवं 13 से 15 अगस्त के बीच हर व्यक्ति अपने घर की छत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए ऐसा संदेश दिया गया, ग्राम पंचायत मुड़िया कला के माध्यमिक शाला में भी हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, प्रधान अध्यापक प्रफुल्ल शुक्ला के द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को साथ लेकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया एवं सभी लोगों से अपील की, की हर व्यक्ति 13 से15 अगस्त तक अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराए और राष्ट्र गान गाये और प्रत्येक व्यक्ति को समझाया गया, कि राष्ट्रीय ध्वज अगर कहीं पर भी पड़ा मिल जाए, तो उसे उठाकर सा सम्मान सुरक्षित जगह पर रखें, उसका अपमान ना करें!