फर्जी फोन कॉल और एसएमएस से सावधान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

फर्जी फोन कॉल और एसएमएस से सावधान

जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 24 अगस्त, डिंडोरी, इन दिनों उपभोक्ताओं के फोन पर तरह तरह के फोन आ रहे है जिससे उपभोक्ता चिंतित है दरअसल बात है डिंडोरी जिले की जहां एक व्यक्ति के फोन पर एक मेसिज आता है और उसमें लिखा होता कृपया अपने विद्युत विल का शीघ्र भुगतान करे  की उपभोक्ता द्वारा समय समय  पर बिजली के बिलों का भुगतान किया जाता है । वावजूद इसके उपभोक्ताओं को बिजली भुगतान के फर्जी कॉल आने से मुश्किल बढ़ी हुई है और इसी कई समस्याओं से उपभोक्ता परेशान है । और जब उपभोक्ता द्वारा उन नंबरों पर जब फोन किया जाता है तो उन नंबरों पर फोन नही लगता है परेशान उपभोक्ताओं ने इसके लिए कई बार शिकायते भी की है पर इसका कोई असर भी नहीं दिखाई दे रहा है। 
इन दिनों  विद्युत विभाग द्वारा  एक और जानकारी भी  प्राप्त हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अब से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नहीं दिए जाएंगे और अब उपभोक्ताओं को सीधे उनको मोबाइल फोन पर ही बिजली के बिल प्राप्त होंगे।जिले में कई क्षेत्र ऐसे भी है जहां लोगो के पास एनरोइड मोबाइल नहीं और न ही उनसे टेक्स मेसेज खोलते और पड़ते बनाता है फिर वह केसे अपने बिलों कि जानकारी प्राप्त करेंगे यह समझ से परे है विभाग को इसके लिए भी कोई उचित इंतजाम करने चाहिए।