ग्राम पंचायत चौरा माल में भीषण ट्रैक्टर हादसा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम पंचायत चौरा माल में भीषण ट्रैक्टर हादसा

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 3 अगस्त, डिंडोरी जिले के थाना शाहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चौरा माल में अभी-अभी हुआ है, भीषण ट्रैक्टर हादसा जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर छिंदगांव निवासी मिलन सिंह वालरे पिता रतिराम का है, जिसको मिलन सिंह का भांजा बबलू सैयाम चला रहा था, जो कि शराब के नशे में चूर था! ट्रैक्टर में ग्राम के ही संतोष पिता अदूरू सिंह एवं अन्य साथी बैठे हुए थे,ट्रैक्टर छिंदगांव के खुर्सी टोला मैं खाई में जा पलटा है, जिसमें संतोष पिता अदूरू सिंह को गंभीर चोट आई हुई है, ट्रैक्टर मालिक के द्वारा चोरी-चोरी चोटिल व्यक्ति को इलाज कराने के लिए डिंडोरी ले जायागया है, जबकि पुलिस प्रशासन को इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दी गई है,कल को अगर कोई गंभीर घटना घट जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?