भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों की सपनो की सड़क का दोषी कौन?
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 29 अगस्त,आरईएस विभाग के द्वारा राम गूढ़ा से दुनिया बघाड़ तक बनायी जा रही करोड़ो की राशि की सीसी सड़क घटिया निर्माण के चलते पहली बारिश में ही बारिश की बूंदों संग बह गई।
स्थिति ये है कि अब इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। खास बात यह है कि सड़क के निर्माण के समय घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था।
आप को बता दे कि डिंडोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत रामगुड़ा के ग्राम बघाड़ इस ग्राम को सांसद ग्राम के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि सांसद के द्वारा ग्राम बघाड़ को गोद लिया गया है यह ग्राम पहुंच विहीन ग्राम है|ग्राम विकास की बात करें तो ग्राम मैं विकास तो कुछ नहीं हुए ना गांव में सीसी रोड है ना शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था ग्रामीणों को आने जाने के लिए सांसद के द्वारा सड़क की स्वीकृत किया गया था लगभग दो करोड़ का लेकिन सड़क बने अभी 2 महीने ही हुए हैं और सड़क पहली बारिश में बह गयी है |
आपको बता दें कि RES विभाग के द्वारा घाट कटिंग व सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सड़क पहली बारिश में बह गयी |
सुदूर और दुर्गम ग्राम दुनिया बघाड़
इस मैं सांसद सहित जिले के तमाम अधिकारी पहुंच चुके हैं लेकिन आज तक इस ग्राम का विकास नहीं हो पाया विकास के लिए राशि तो आते हैं लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं |