ग्राम सभा में सचिव अनुपस्थित रहने से उपस्थित सरपंच और पंचो ने ग्राम सभा का बहिष्कार कर सचिव को हटाने का किए मांग
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 28 अगस्त,डिण्डौरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत कमरासोढा़ का मामला सामने आया हैं , सरपंच और पंच ने ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर ग्राम सभा में अनुपस्थित रहने का आरोप लगाकर जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी से शिकायत की। ग्राम पंचायत कमरासोढा़ सचिव राजकुमार उसराठे के द्वारा दिनांक 16 /08/ 2022 की ग्राम सभा में उपस्थित नही होने से ग्राम सभा में उपस्थित सरपंच और पंच एवं ग्रामीण ने आक्रोशित होकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को ग्राम पंचायत सचिव को हटाने को लेकर आवेदन दिया था। ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सरपंच और पंच उपसरपंच द्वारा आवेदन देने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्रवाई न होने से दिनांक 20/08 /2022 की ग्राम सभा का बहिष्कार भी किया गया हैं और ग्राम सभा का बहिष्कार कर ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार का स्थानांतरण कर नये सचिव की मांग की गयी हैं लेकीन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं सचिव के ग्राम सभा में उपस्थित ना होने से ग्राम सभा या योजनाओ की जानकिरी से ग्रामीण व पंचायत वंचित हो रहे हैं
इनका कहना हैं कि -
15 अगस्त के बाद अचानक तबियत खराब हो गया था जिससे इलाज कराने जबलपुर चला गया था जिसकी जानकारी रोजगार सहायक सचिव को दे दिया था और मेडिकल भी लगा दिया हूं
राजकुमार उसराठे सचिव ग्राम पंचायत कमरासोढा़