नर्मदा जी मे एक काली आकृति देख,मगर की आशंका में लोगो का लगा हुजूम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नर्मदा जी मे एक काली आकृति देख,मगर की आशंका में लोगो का लगा हुजूम

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 1 अगस्त, जिलामुख्यालय में नर्मदा पुल पर उस समय लोगो हुजूम लग गया जब लोगो ने नर्मदा जी मे एक काले रंग की आकृति जो डूब रहा थी निकल रहा थी, लोग मगरमच्छ की आशंका के कारण पुल से झाँक झाँक कर उस काली आकृति को देखने के लिए भीड़ लग गयी, शाम 7 बजे पुल पर से आवाजाही बाधित हो गई,ऑफर तफरी देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और पुल की रेलिग टूटने की आशंका के चलते लोगो को पुल की रेलिंग से दूर रहने की आमझाइस दी।