भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 22 अगस्त,सोमवार की सुबह डिण्डौरी जिले के शहपुरा विकासखंड के सलैया गांव से निकलने वाली नर्मदा नदी के किनारे एक महिला की लावारिस हातल में लाश देखी गई। इस घटना की जानकारी गांव वालों को हुई जिससे पूरे गांव में हड़कम्प मचा गया। नदी के किनारे लाश को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जानकारी मिलते ही बिछिया पुलिस पहुँची घटना स्थल पर,जहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को अपने कब्जे में लिया गया।बिछिया पुलिस चौकी के जवानों ने कड़ी मशक्कत करते हुए, लाश को पहुंचाया शहपुरा अस्पताल।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में महिला का होगा पीएम , बिछिया चौकी पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश |