जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 19 अगस्त, डिंडोरी, जिलामुख्यालय के वार्ड नं.01 के वासियो ने रात गुजरी अंधेरे में, लापरवाह विद्युत विभाग में नहीं कोई अमला, विद्युत विभाग में शिकायत कॉल सेंटर में कॉल करने के बाद भी कोई निराकरण नहीं होने के बाद वार्ड के लोगो ने जाकर शिकायत दर्ज कराई तब भी कुंभकरण की नींद में सोते नजर आ रहे mpeb के जिम्मेदार।
देखा जाए तो यह हमेशा का रोना बना हुए है जब भी शिकायत शाखा में संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो विभागीय जिम्मेदार लोगो के द्वारा फोन नहीं उठाया जाता और न ही उपभोक्ता कि शिकायत पर विभागीय अमला फुर्ती दिखता है आलम यह है कि अब भगवान भरोसे चल रहे विद्युत विभाग में कोई नहीं है सुनने वाला ।
विगत 3 बजे रात इमली कुटी वार्ड न 1 की लाइन बंद है जिसके चलते वार्ड वासियों को रात भर भारी मसक्कत करनी पड़ी है वहीं कंप्लेंट करने के बाद भी विद्युत लाइन को सुधारने में आना कानी करने का मामला भी सामने आया है जहा उनके द्वारा स्टाफ न होने की बात कही जाती है ऐसे में ठेके पर कार्य कर रहे उन ठेकेदारों की लापरवाही पर भी सवाल उठता है जो विद्युत प्रदाय में लापरवाही बरत रहे है।और मुख्यायल में ही विधुत लाईन का फाल्ट सुधारने में 7 घण्टे लग गये।