भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 21 अगस्त,नर्मदा जी लगातार उफान में है। जिसके चलते प्रशासन नर्मदा जी के किनारे रहने वालों को सचेत करते हुये अपना मकान खाली कर अपने अपने जरूरी सामान को लेकर स्कूल या धर्मशाला में जो धर्मशाला नर्मदा के किनारे ना हो वहां पर ले जाकर अपना अपना सामान को रखें, और नर्मदा जी का जल स्तर जब तक काम नही होता घर पर न आये।प्रशासन नर्मदा जी का बढ़ते जल स्तर देख नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा जी के नजदीक न जाने की सलाह दे रही है। पुलिस प्रशासन नर्मदा जी के किनारे बने मकानों के सामान को उठवा रही हैं अभी भी नर्मदा जी में पानी बढ़ रहा है एसडीओपी आकांक्षा एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम थाना प्रभारी भी मौजूद, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी समस्त पुलिस स्टाफ के साथ नागरिकों की सुरक्षा में तैनात है।
आई विटनेस न्यूज भी जिले के जिम्मेदार नागरिकों से अपील करती है कि प्रशासन का सहयोग करे।बेवजह नर्मदा जी के पास भीड़ ने लगाये।ताकि प्रशासन अपना काम आसानी से कर सके।