ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 19 अगस्त,प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन स्कूल भवनों के मरम्मत का कार्य समय रहते नहीं किया गया। जिससे बरसात में समस्या बन रही है। डिण्डोरी विकास खंड अंतर्गत वन ग्राम राम्हेंपुर के ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला भवन की छत से पानी रिसता है।और कमरों में भर जाता है। अतिथि शिक्षक गुलाब सिंह मरकाम गाँव के ही दुर्गा चौक में बच्चों को अध्ययन करा रहे है। बताया कि स्कूल के सभी कमरों में छत से पानी रिसता है और कमरों में भर जाता है। गीले जगह में बच्चों को बैठाने से बीमार हो सकते हैं। सभी अभिभावकों के कहने से जब तक जगह सूख नहीं जाती है। तब तक यहीं दुर्गा चौक में बच्चों को अध्ययन करा रहा हूँ। यहाँ दो शिक्षक पदस्थ है। एक सरकारी शिक्षक भी हैं। पहली से पांचवी तक कक्षा है। बच्चों की दर्ज संख्या 31है।शाला भवन काफी पुराना है। और बरसात के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था ना होने से बच्चे ठीक से पढाई नहीं कर पा रहे हैं। सभी अभिभावकों एवं ग्रामवासीयों ने माँग की है कि हमारे यहाँ शीघ्र ही नवीन भवन बनाया जाये। जिससे बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार व्यवधान ना हो। और बच्चे अच्छे से पढाई कर सकें।