पुलिस की नाक के नीचे छलक रहे जाम एवं आबकारी विभाग सोया कुंभकरणीय नींद में
केदार मौहारी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 25, शुक्रवार 26 अगस्त, डिंडोरी जिला मुख्यालय से लगभग 13 कि, मी ,दूर स्थित शाहपुर कस्बा में लंबे समय से अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब धड़ल्ले के साथ मुख्य बस स्टैंड सहित पलकी मार्ग एवं घुनसी नदी पुल पार बेची जा रही है, विश्वनीय सूत्रों की मानें तो यह अवैध शराब का कारोबार पुलिस एवं आबकारी विभाग की सरपरस्ती पर तथाकथित ठेकेदार के गुर्गे एवं अवैध कार्यों में लिप्त गुमटी चलाने वाले अवैध कार्य को अंजाम दे रहे है, गौरतलब है कि ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा शहपुरा से अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब की खेप तड़के सुबह 5 से 7 बजे विक्रमपुर पुलिस चौकी और शाहपुर थाना को पार कर रोजाना पहुंचाई जा रही है! बावजूद इसके पुलिस को भनक तक नहीं लगती जबकि आयदिन पुलिस चौकी विक्रमपुर के सामने एवं डिपो तिराहे में पुलिस का चेकिंग अभियान चलता रहता है, लेकिन ताज्जुब यहां इस बात का है, कि ठेकेदार के गुर्गे अवैध शराब की खेप अवैध शराब की गुमटियों तक पहुंच जाती है और इनका काला कारोबार निरंतर फल फूल रहा है! ग्रामीणों की माने तो (181) सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर भी आबकारी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है,और उल्टा शिकायतकर्ता को ही धमकाया जाता है, की शिकायत वापस ले लो,अन्यथा तुम्हारे ऊपर ऐसी धारा लगा देंगे की जमानत नही हो पाएगी,पलकी, चुरिया नएगांव एवं मुड़िया कला में कच्ची महुआ वाली जहरीली शराब बनाई जाती है, और धड़ल्ले से बेची जा रही है!पर मजाल हो किसी की!कि कोई इनके अवैध कारोबार पर लगाम लगा सके! इनका अवैध काला कारोबार दिन दुगुनी और रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहा है!