शाहपुर मुख्य बस स्टैंड सहित पलकी मार्ग पर धड़ल्ले से बिक रही अवैध देशी विदेशी शराब - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शाहपुर मुख्य बस स्टैंड सहित पलकी मार्ग पर धड़ल्ले से बिक रही अवैध देशी विदेशी शराब

पुलिस की नाक के नीचे छलक रहे जाम एवं आबकारी विभाग सोया कुंभकरणीय नींद में
केदार मौहारी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 25, शुक्रवार 26 अगस्त, डिंडोरी जिला मुख्यालय से लगभग 13 कि, मी ,दूर स्थित शाहपुर कस्बा में लंबे समय से अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब धड़ल्ले के साथ मुख्य बस स्टैंड सहित पलकी मार्ग एवं घुनसी नदी पुल पार बेची जा रही है, विश्वनीय सूत्रों की मानें तो यह अवैध शराब का कारोबार पुलिस एवं आबकारी विभाग की सरपरस्ती पर तथाकथित ठेकेदार के गुर्गे एवं अवैध कार्यों में लिप्त गुमटी चलाने वाले अवैध कार्य को अंजाम दे रहे है, गौरतलब है कि ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा शहपुरा से अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब की खेप तड़के सुबह 5 से 7 बजे विक्रमपुर पुलिस चौकी और शाहपुर थाना को पार कर रोजाना पहुंचाई जा रही है! बावजूद इसके पुलिस को भनक तक नहीं लगती जबकि आयदिन पुलिस चौकी विक्रमपुर के सामने एवं डिपो तिराहे में पुलिस का चेकिंग अभियान चलता रहता है, लेकिन ताज्जुब यहां इस बात का है, कि ठेकेदार के गुर्गे अवैध शराब की खेप अवैध शराब की गुमटियों तक पहुंच जाती है और इनका काला कारोबार निरंतर फल फूल रहा है! ग्रामीणों की माने तो (181) सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर भी आबकारी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है,और उल्टा शिकायतकर्ता को ही धमकाया जाता है, की शिकायत वापस ले लो,अन्यथा तुम्हारे ऊपर ऐसी धारा लगा देंगे की जमानत नही हो पाएगी,पलकी, चुरिया नएगांव एवं मुड़िया कला में कच्ची महुआ वाली जहरीली शराब बनाई जाती है, और धड़ल्ले से बेची जा रही है!पर मजाल हो किसी की!कि कोई इनके अवैध कारोबार पर लगाम लगा सके! इनका अवैध काला कारोबार दिन दुगुनी और रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहा है!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।