सामुदायिक स्वच्छता परिसर,ग्रामीणों को मुंह चढ़ाते वर्षो से बने है शोपीस - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सामुदायिक स्वच्छता परिसर,ग्रामीणों को मुंह चढ़ाते वर्षो से बने है शोपीस

भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 14 अगस्त,डिण्डोरी विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धूर्रा में आमजन की सुविधा के लिए बनाए गए स्वच्छता परिसर में लंबे समय से ताला लटके होने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर से आने जाने वाले लोग व राहगीरों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है। निर्माण पूर्ण होने के बाद भी इन स्वच्छता परिसरों में ताले लटके हुए हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को खुले में शौच जाने विवश है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लगभग 3 वर्ष पूर्व ग्राम स्तर पर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया था। निर्माण के पीछे उद्देश्य है कि स्थानीय व राहगीर को आसानी से साधन उपलब्ध कराना। जब से स्वच्छता परिसर बनकर तैयार हुए हैं उनमें ताला लटक रहा हैं। बताया गया कि कस्बा के अंदर मात्र एक ही सार्वजनिक सुलभ शौचालय हैं, जिस पर बाहर से आने जाने वाले लोग पूर्णतया निर्भर हैं। बावजूद इसके सुचारू रूप से संचालन नहीं किया जा रहा हैं। पंचायत की लापरवाही से स्वच्छता परिसर का उपयोग जरूरतमंद नहीं कर पा रहे हैं। स्वच्छता परिसर देखरेख के अभाव में या तो बंद पडे हैं या अनुपयोगी हो रहें हैं।  ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हम लोग रोजगार सहायक और सचिव से बोल चुके हैं कि यहां पर स्कूल,बाजार आने जाने वालो सहित ग्राम वासियो इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर में लगे ताले के चलते असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसका ताला खोल दिया जाए।मगर जिम्मेदारों पर ग्रामीणों की शिकायत का कोई असर नही होता।ग्रामीणों का कहना हैं कि जब इसे चालू नहीं किया जाता तो क्या देखने के लिए बनाया गया है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।