ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 15 अगस्त,डिंडोरी के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम धुर्रा माल के स्कूल के खेल मैदान के बीच में विद्युत विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। जिससे छात्र छात्राओं के साथ कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। ग्राम धुर्रा माल के ग्राम वासीयो ने ऐसी ही ग्राम की समस्याओं को लेकर पंचनामा बना दिया डिण्डोरी कलेक्टर को।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर स्कूल के खेल ग्राउंड में बीच मैदान पर है जिसे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से साइड में लगाने की अपील की है बरसात के मौसम में छात्र-छात्राएं मैदान में खेलते हैं जिससे कभी भी किसी को करंट का झटका लग सकता है इस अनहोनी को देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा शनिवार 13 अगस्त को पंचनामा बनाकर विद्युत विभाग और कलेक्टर डिण्डोरी को दिया है|