केदार मौहारी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 18 अगस्त, आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के विकासखंड समनापुर के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला कंचनपुर में शिक्षक लगातार रहते है, शाला से अनुपस्थित! इन शिक्षकों का ना तो शाला आने का टाइम टेबल है, और ना ही शाला से जाने का कोई टाइम टेबल है!बात करें बच्चों के पढ़ाई का तो,इनका स्तर शून्य से भी नीचे है! और अगर ग्राम के किसी जागरूक व्यक्ति के द्वारा इनसे कोई सवाल जवाब किया जाता है,तो इन शिक्षकों के द्वारा उसकी बेइज्जती की जाती है, और स्कूल परिसर से धक्का मार कर बाहर निकालने की बात कही जाती है, आज दिनांक तक कुछ कक्षाओं की अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं की गई है, और ना ही किसी विषय की कॉपियां तैयार की गई है, शिक्षक बगैर सूचना के शाला से लगातार अनुपस्थित रहते हैं, और अगले दिन आकर रजिस्टर में अपना दस्तखत कर लेते हैं, ग्रामीणों द्वारा यह मांग की गई है, कि ऐसे लापरवाह शिक्षकों की ऊपर कार्यवाही की जानी चाहिए!