राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 9 अगस्त,आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत देश के हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा! डिंडोरी जिला प्रशासन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को जनभागीदारी के सहयोग से गांव -गांव, कस्बों- कस्बों,तक पहुंचाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अझबार के शिक्षकों एवं छात्र /छात्राओं के द्वारा हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें थाना शाहपुर के थाना प्रभारी विजय पाटले बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए, हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए, ग्राम के लोगों को जागरूक करते नजर आए! धमनगांव स्थित ज्ञानेश्वरी महाविद्यालय B.Ed के छात्र-छात्राओं एवं सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा भी हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत" विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊंचा रहे हमारा"गाकर लोगों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त के बीच झंडा फहराने की अपील की गई, एवं इस वर्ष आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर से लिखे जाने की बात बोली गई!