ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 3 अगस्त, डिंडोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत नारायणडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहने पर भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा तो है, लेकिन महिला को इसका कोई लाभ नही मिल रहा है।ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत नारायणडीह का है,जहाँ डिलेवरी कक्ष तो बना है मगर अब खंडहर में तब्दील हो चला है,स्वास्थ्य केंद्र की ये हालत क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए आफत बनी हुई है।
यहां के ग्रामीण इलाज के अभाव में परेशान हो रहे हैं जिन महिलाओं की डिलीवरी होना होता है वह दर्द के मारे कराहते रहती हैं जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानी होती है|
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत के बनवासी टोला में लाखो की लागत से डिलीवरी कक्ष बनवाया गया है जो अब खंडहर की स्थिति में है। ग्रामीणों की माने तो प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 6 से 7 स्वस्थ्य कर्मियों का स्टाफ होने के बावजूद भी उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रखता हैं जिस से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों की मांग है कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारू रूप से संचालित की जाए।