जोगी टिकरिया नर्मदा तट से जल लाकर भगवान शिव का किया जल अभिषेक
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 2 अगस्त, शाहपुर में शिव भक्तों के द्वारा श्रवण मास के तीसरे सोमवार को भव्य काबड़ यात्रा का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त शामिल हुए इस कावड़ यात्रा में कावड़ियों द्वारा जोगी टिकरिया नर्मदा तट 8 किलोमीटर दूर से पवित्र नर्मदा जल भरकर लाया गया इस पवित्र जल से प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर में विराजमान श्री शिव शंकर जी का जल अभिषेक किया गया इस दौरान भव्य कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया कावड़ यात्रा के दौरान धमनगाँव से आमाचूहा तक कावड़िए पैदल चलकर अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए के शिव मंदिर पहुंचे यहां बता दें कि सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा-आराधना और साधना की जाती है। इसके अलावा सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा करते हुए भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। शिव भक्त सावन के महीने में संतान प्राप्ति, सुख-सुविधा में बढ़ोतरी, विवाह और खास तरह की मनोकामना की पूर्ति के लिए कांवड़ यात्रा का संकल्प लेते हैं।