भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 17 अगस्त,डिंडोरी में परिवार की खुशहाली और संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने बुधवार को हर छठ का व्रत रखकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की अपनी संतान की दीर्घायु की कामना करते हुए महिलाओं ने यह व्रत रखा जिले के अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से हरछठ व्रत की पूजा की श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक 2 दिन पहले हर वर्ष सृष्टि तिथि पर हर छठ का पर्व मनाया जाता है इस व्रत का संबंध भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम से है इस दिन जन्माष्टमी की तरह व्रत रखने की परंपरा है यह पर्व हल षष्टि हल छठ आदि नामों से जाना जाता है यह व्रत महिलाएं अपने पुत्र की दीर्घायु और उनकी संपन्नता के लिए करती हैं इस दिन हल्की पूजा का विशेष महत्व है ।