आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 12 अगस्त,हर घर तिरंगा कि शपथ ली
जवाहर नवोदय विद्यालय वारा सिवनी प्राचार्य पूनमराज शर्मा के मार्गदर्शन में एनसीसी ऑफिसर एम खोंड के द्वारा समस्त एनसीसी कैडेट्स एवम विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई साथ ही संगीत शिक्षक उमेश नागपुरे के द्वारा विद्यार्थियों में तिरंगा वितरित किया गया एवम प्राचार्य द्वारा सामूहिक रक्षा बंधन का त्योहार विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमे बालक बालिकाओं ने राखी बांधी और बहनों कि रक्षा का वचन दिया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ रणबीर सिंह, अरविंद जैसवाल, प्रीति अमूले,जी एस यादव, बी आर पटेल, अशोक कुलहरिया, महेंद्र सिंह, दीपेश जैन,जी एस पारधी, अविनाश सिंह, अमित वर्मा, संदीप गौर, सुनिता सिंग, सुदेश सोनी, फ्लोरिश मुखीम, बबिता मेरावी, आनंद सोनी, के एल निखारे, संजय बघेल, डॉक्टरबी सिंग, सी एल देवांगन, बनिक जी, अयाज़ अंसारी, श्रीराम गिरिया, इंदे मरकाम इत्यादि उपस्थिति थे