आईविटनेस न्यूज 24:शनिवार 27 अगस्त डिंडोरी-नगरीय निकाय चुनाव पार्षद प्रत्याशी चयन के संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम विधायक अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस विभाग के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष रूदेश परस्ते के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के शुभारंभ में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते एवं जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते का सम्मान पूर्व मंत्री विधायक ओमकार मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी बिहारी शुक्ला ने सूत की माला से किया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रजनीश राय, जिला उपाध्यक्ष रितेश जैन, जिला महामंत्री ब्रजेंद दीक्षित, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जावेद इकबाल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते, पार्षद सैफी खान, जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष राधे लाल नागवंशी, अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता को नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाने अपनी बात रखी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत डिंडोरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में हम सभी साथियों को एकता के साथ कार्य करना है, जिस तरह से छिंदवाड़ा में सभी प्रमुख निर्वाचित सीटों पर कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस काबीज है उसी तरह हमें डिंडोरी जिले का नाम भी गौरवान्वित करना है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि नगरीय निकाय का चुनाव कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए चुनौती है, भाजपा धनबल बाहुबल और शासकीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने का षड्यंत्र करेगी, इस षड्यंत्र का सामना कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी डटकर करेगा और नगर परिषद डिंडोरी पर कांग्रेस की परिषद आप सभी की मेहनत और लगन से बैठेगी। भाजपा के शासन में मेंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ा है, जनता परेशान हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही,। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कॉन्ग्रेस उन्हीं कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाएगी जो कांग्रेस की विचारधारा कांग्रेस की नीतियों का पालन करते हैं, कांग्रेस के धरना प्रदर्शन आंदोलन में शामिल होकर जो जनता के हितों की बात करते हैं ऐसे कांग्रेस साथियों का चयन प्रत्याशी के रूप में किया जाएगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देश पर कांग्रेस प्रत्याशीयों का चयन किया जाएगा।
नगरी निकाय प्रत्याशी चयन समिति बैठक में हीरा देवी परस्ते सदस्य जिला पंचायत, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भीम अवधिया, जिला महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, लोक सिंह पाराशर, मुकेश तिवारी, सुरेंद्र सरैया, अशोक सरैया, गीता सैयाम, देव श्री सिंह,पुष्पा महोबिया,गुलबसिया पूषाम, विजय दाहिया अजय चंदेल, हरीराज बिलैया नमन जैन ऋषि परस्ते, कुंजलाल सांडया पार्षद, आकांक्षा सोनी, आनंद गवले, सुभाष गोलिया, विनोद नामदेव, ननकू सिंह परस्ते, गिरवर सिंह मलगाम, ज्योतिरादित्य भलावी, विक्की खान सगीर खान, हुकुम लाल बनवासी, राजेश पाराशर, रोहिणी पाराशर, धन्नू बनवासी, कंधी लाल नामदेव, कपूर बनवासी,जय विरेन पाराशर, विनोद वरमे, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।