ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 3 अगस्त,डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत चौबीसा से सक्का की ओर आते समय ऑटो और मारुति कार में हुई जोरदार भिड़ंत, जिससे 7 लोग हुए घायल,दुर्घटना में किसी का हाथ टूट तो किसी का पैर टूटा तो किसी के सिर में चोट आई है | घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। ऑटो और एक कार में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में ऑटो में बैठी सवारी बुरी तरह घायल हो गयी।जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक ऑटो चलते समय मोबाइल में बात कर रहा था,जिस वजह से दुर्घटना हुई। चौबीसा ग्राम पंचायत निवासी विश्वनाथ वानर, निभाई तथा राजेश्वरी, प्रियंका सहित अन्य लोग घायल हुए हैं|