प्राइवेट संस्थान एमएसजी एकेडमी कुकर्रामठ के प्रधान पाठक का सफेद सच - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्राइवेट संस्थान एमएसजी एकेडमी कुकर्रामठ के प्रधान पाठक का सफेद सच

केदार मौहारी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 19 अगस्त, डिंडोरी जिले के विकासखंड समनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुकर्रामठ में स्थित प्राइवेट संस्थान एमएसजी अकैडमी विद्यालय के प्रधान अध्यापक  वेद प्रकाश ठाकुर ने बताया अपना सफेद सच, पिछले दिनों न्यूज़पेपर की सुर्खियां बना था, की  प्राइवेट संस्थान एमएसजी विद्यालय कुकर्रामठ के द्वारा टी.सी. एवं अंकसूची के बदले पैसे लिए जा रहै है! जो सरासर गलत है! प्रधान अधयापक वेद प्रकाश के द्वारा बताया गया, कि हमारे संस्थान में पालक शेर सिंह ठाकुर के दो पुत्र राजू सिंह कक्षा पांचवी एवं ललित कुमार कक्षा छठवीं में अध्ययनरत थे! जिसमें छात्र राजू कक्षा पांचवी का प्रवेश निशुल्क( बगैर फीस की पद्धति पर) किया गया था,जबकि छात्र ललित कुमार कक्षा छठवीं का प्रवेश शुल्क पद्धति पर लिया गया था! पालक के दोनों छात्रों को 2021में पूरे सत्र स्कूल में अध्ययन कराया गया,एवं वर्तमान सत्र 2022 के लिए पालक शेर सिंह अपने दोनों बच्चों का एडमिशन किसी अन्य संस्थान में कर दिया था, और हमारे स्कूल में टीसी एवं अंकसूची के लिए आया था! तब हमारे द्वारा एक छात्र की टीसी एवं अंकसूची निशुल्क दी जा रही थी, जबकि दूसरे छात्र का शेष शुल्क ₹3000( ₹3000 मात्र) सत्र 2021 का मांगा जा रहा था, जिस पर पालक के द्वारा जायज शुल्क का भुगतान ना करते हुए उल्टा हमारे संस्थान के ऊपर झूठी शिकायत किया गया एवं सीएम हेल्पलाइन में भी हमारी संस्थान के ऊपर झूठे आरोप लगाए गए!जबकि ऐसा नहीं है, हमारे द्वारा पालक से पिछले सत्र 2021का शेष शुल्क मांगा जा रहा था! गौरतलब है, कि अगर बच्चों से शुल्क नहीं लेंगे तो,भला हम अपने शिक्षकों का पेमेंट कैसे करेंगे, और बगैर फीस के प्राइवेट संस्थान कैसे चलेंगी, इस विषय की गंभीरता से जांच होनी चाहिए, और संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए,ताकि दोबारा कोई ऐसा झूठा आरोप किसी अन्य के ऊपर ना लगा सके!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।