राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 13 अगस्त, ब्लॉक डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर, जो कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है, यहां पर ऑटो चालक अपनी मनमानी करते हुए, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, और असमय अकाल मृत्यु को दावत दे रहे हैं! इन ऑटो चालकों के पास ना, तो ऑटो का परमिट है, और ना ही कुछ ऑटो ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस है, उसके बावजूद धड़ल्ले से सारे नियमों कानूनों को दरकिनार करते हुए,अपने ऑटो को दौड़ा रहे हैं! ये ऑटो चालक अपनी ऑटो में क्षमता से 5 गुना अधिक सवारियों को पैरे, भूसे की तरह ठोस ठोस कर भरते हैं! गौरतलब है कि ग्राम पंचायत शाहपुर में थाना परिसर होने के बावजूद भी इन ऑटो चालकों को रोक- टोका नहीं जाता, जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है! परमिट धारी वाहन मालिकों का कहना है, कि हम शासन को परमिट की राशि अदा करते हैं, और अपने वाहन को चलाते हैं, उसके बावजूद हम अपने ड्राइवर, कंडक्टर का पेट बमुश्किल ही भर पाते हैं!और ये बिना परमिट वाले ऑटो चालक धड़ल्ले से अपना ऑटो दौड़ा रहे हैं, प्रशासन को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए!