केदार मौहारी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 2 अगस्त, डिंडोरी जिले के विकासखंड समनापुर में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ जिला डिंडोरी के पदाधिकारियों के द्वारा ग्रामीण अंचल के श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है! जिले में लगातार कमजोर वर्ग के मजदूर/ श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है, इन शोषणकारियों से गरीब तबके के मजदूर/श्रमिको को उनका अधिकार दिलाने के लिए, मजदूर संघ जिला डिंडोरी के अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुजान मौहारी एवं जिला महामंत्री मथुरा प्रसाद वर्मा के द्वारा गांव गांव चौपाल लगाकर, श्रमिकों को उनके अधिकारों प्रति जागरूक किया जा रहा है! भारतीय मजदूर संघ से संबंधित कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ जिला डिंडोरी के द्वारा समनापुर विकासखंड के सभी मजदूरों/श्रमिकों की सहायता के लिये विकासखंड समनापुर में मजदूर संघ का सहायता केंद्र खोला गया है! जिसमें प्रत्येक मजदूर वर्ग के श्रमिक किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते है!संघ के द्वारा श्रमिकों की सहूलियत के लिए जनधन के पासबुक की ऑफलाइन कॉपी तैयार की गई है, जिसमें प्रत्येक कार्य के राशि के लेनदेन के लेखा-जोखा की पूरी व्यवस्था की गई है!संघ के द्वारा प्रत्येक मजदूर/ श्रमिक को पासबुक उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि किसी भी कमजोर तबके मजदूर/ श्रमिक का शोषण ना हो सके!