भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 30 अगस्त,अधीक्षक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर
अधीक्षक की अध्यक्षता में कबड्डी रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण खेल मैदान पर 29 अगस्त 2022 को खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें बालक और बालिका एवं गृह में काम करने वाली घरेलू महिलाओं ने भी खेल में भाग लेकर खुशियों की बचपन की खुशियों का आनंद लिया
२ बालिका मेकलसूता महाविद्यालय
३ बालिका छात्रावास प्राचीन डिंडोरी तीसरे स्थान पर रही उक्त खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक महोदय जी के द्वारा सील और मेडल से सम्मानित किया गया
कबड्डी का परिणाम इस प्रकार
१ प्रथम स्थान बजाज दूसरे स्थान पर मुड़की ग्राम पंचायत तीसरे स्थान पर बिरसा मुंडा पुरानी डिंडोरी
१ महिला कबड्डी प्रथम स्थान डिंडोरी दूसरे स्थान पर मेकलसूता महाविद्यालय तीसरे स्थान पर प्राचीन डिंडोरी छात्रावास
१ रस्साकशी प्रथम स्थान डिंडोरी दूसरे स्थान पर निगड़ी
तीसरे स्थान पर मुड़की
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बिहारी लाल प्राचार्य मेकलसूता महाविद्यालय साथ में डॉक्टर बीएस द्विवेदी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सत्येंद्र
थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया मौजूद रहे राकेश से हारे क्रिकेट के अध्यक्ष
रविराज बिलैया सीनियर क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सामाजिक कार्यकर्ता विजय वास्ते सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी दिगंबर बर्मन सीनियर शाहिद खान वॉलीबॉल 1980 में खेले थे आराधना पचौरी नीतू पटेल ज्योति चौक अनुराधा एवं नीतू तेलगांव परियोजना अधिकारी
रोशन बाबू झारिया राजकुमार संतोष यादव कंचन आराधना गर्ग सत्यम मानिकपुरी देवेंद्र बर्मन आरके कछवाहा नेहरू युवा केंद्र प्रभारी
राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चेतराम अहिरवार आरती सोंधिया मना किया गया
अंत में पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल की कोई उम्र नहीं होती।
इस प्रतियोगिता की खास बात रही की 14 साल से 50 साल तक के घरेलू महिला एवं खिलाड़ी बालक बालिका ने हर्ष उल्लास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर आनंद उठाया खेल युवा कल्याण विभाग इस विशेष पहल पर मैं सभी को बधाई देता हूं जिसमें विशेष चेतराम अहिरवार आरती सोंधिया मैडम का प्रतियोगिता सफलता मैं विशेष योगदान रहा।