सावन मास के तीसरे सोमवार बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु और कांवड़िये ऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रा मठ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सावन मास के तीसरे सोमवार बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु और कांवड़िये ऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रा मठ

आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 2 अगस्त,डिंडोरी, भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा ऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रा मठ में जहां लोगो ने लगाई ऋणों से मुक्ति पाने के लिए भगवान महादेव के दर्शन किए और अपने ऋणों से मुक्ति पाने की कामना की
वहीं कोविड 19 महामारी के चलते 2 साल बाद धूमधाम से भरी संख्या में पहुँचे कांवड़िये,कांवड़ यात्रा में बड़े बूढ़े महिला बच्चे सभी मे भारी उत्साह नजर आया।डिण्डोरी से लगभग 15 किलोमीटर पैदल चल ऋण मुक्तेश्वर धाम कुकर्रामठ पहुँच कावड़ियों में महादेव का जलाभिषेक किया।
 
सदियों से मान्यता चली आ रही है कि भगवान महादेव ऋणमुक्तेश्वर कुकर्रा मठ स्थित पुरातन काल के एक विशाल मंदिर में विराजमान है जहां बड़ी संख्या में लोग सदियों से चले आ रहे है जहा लोगो का मानना है कि भगवान महादे ऋणमुक्तेश्वर के दर्शन करने और पूजन करने से सदियों के ऋण माफ हो जाते है और भगवान शिव अपने भक्तो को कर्ज से छुटकारा दिलाता है

लोगो का मानना है कि भगवान शिव के शिवलिंग पर दूध बेलपत्र चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और यह पुरातन कल से कुकर्रा मठ स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में लोग अपनी मान्यताओं के अनुसार मंदिर के ठीक सामने विराजमान कुत्ते की भी पूजा की जाती है मान्यताओं के अनुसार मंदिर में विराजमान कुत्ते की प्रतिमा की पूजा के लोग कुत्ते के कान ।ए अपने मन की बात को बोलते है जिसके बाद उन्हें ऋणों से मुक्ति मिलती है और बता जाता है कि भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

सावन के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु ऋणमुक्तेश्वर मंदिर जहां उन्होंने बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान महादेव का जलाभिषेक किया और भंडारा भी किया वहीं डिंडोरी से भी भारी संख्या में श्रद्धालु ऋणमुक्तेश्वर मंदिर पैदल यात्रा कर पहुंचे और भगवान शिव की आराधना की।