फिर किया शेर जैसे जानवर ने भैंसो पर हमला,हमले में एक भैंस की मौत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

फिर किया शेर जैसे जानवर ने भैंसो पर हमला,हमले में एक भैंस की मौत


गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 12 अगस्त,मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के ग्राम नयागांव माल मैं फिर एक बार खूंखार शेर जैसे जंगली जानवर ने गाभिन भैंस के ऊपर हमला किया,शेर के हमले में भैंस की मोत।अभी पिछले दिनों इसी खूंखार जंगल जानवर के हमले में 2 भैसों की मौत हो चुकी है। ग्राम नयागांव माल के पीड़ित दुलन सिंह मसराम ने बताया कि उनकी 8 भैंस हैं जिसको वह गुरुवार  11 अगस्त को जंगल में चराने के लिए ले गया था उसी बीच लगभग 5:00 बजे खूंखार जानवर बिलाई शेर सामने आ गया और उसने उनकी गाभिन भैंस पर हमला कर दिया, जिससे बाकी भैंसे डर कर अपनी जान बचा कर भाग गयी एवं खुद चरवा भी वहां से भाग गया। जिसकी शिकायत वन विभाग के अमले को दे गयी है।मगर अभी तक संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।हमारा संवाददाता ने खुद ग्राउंड जीरो पर पहुँच कर जानकारी और फुड प्रिंट की फोटो ली और वन विभाग अध्यक्ष से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमने ऊपर जानकारी दे दिया है लेकिन छुट्टी होने के कारण कोई भी अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है इसी तरीके से आए दिन इस जंगल में खूंखार जानवर के द्वारा हमला होता ही रहता है लेकिन वन विभाग अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।