आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 11 अगस्त,शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी बिलगड़ा बांध अमित उइके ने जानकारी देते छुय बताया कि अधिक पानी आने के कारण बांध का एक गेट गुरुवार की शाम खोला जावेगा है जिसमे 20 सेंटीमीटर पानी की निकासी होगी इंसमे 11,11 क्यूबिक मीटर पानी पर सेकंड निकलेगा ,हालांकि इस पानी से बरगांव स्थित पल नही डूबेगा परन्तु सभी आम आदमी को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है चुकी अभी बरसात जारी है और पानी बांध में अधिक आने पर और गेट भी खोले जा सकते है
Share This
About Editor In Chief