विद्युत विभाग की लापरवाही से तीन महीनों से अंधेरे में रहने मजबूर ग्रामीण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विद्युत विभाग की लापरवाही से तीन महीनों से अंधेरे में रहने मजबूर ग्रामीण


ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 1 अगस्त,डिण्डोरी जिला अन्तर्गत वनग्राम कुदवारी में विद्युत विभाग की लापरवाही  से लगभग तीन महीने से विद्युतtrancefarmar खराब है। कुदवारी के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहाँ  का विद्युत trancefarmar  लगभग तीन महीने से खराब है। जिसकी सूचना लाइनमैन  से लेकर विद्युत कार्यालय तक दे चुके हैं। यहाँ तक कि स्थानीय समाचारों के माध्यम से भी उक्त समस्या  को प्रकाशित  करा चुके हैं, पर कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। शाम होते ही पूरा मोहल्ला अंधकार में डूब जाता है। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो सुविधा हम ग्रामीणों को मिलना चाहिए वो संबंधित विभाग की लापरवाही से नहीं मिल पा रही है। स्कूल भी शुरू हो गए हैं, और बच्चे पढाई तक नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण जंगली क्षेत्र होने से कीड़े मकोड़े का खतरा  भी बना रहता है। लाईट तो जलती नहीं है, बस विद्युत बिल हर महीने  भेजा  जा रहा है। विद्युत व्यवस्था सुचारु  ना होने सम्बन्धित विभाग के प्रति ग्रामीणों में  आक्रोश है। रोजमर्रा के कामों में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल से लेकर विद्युत उपकरण पूरे बंद पड़े हैं। ग्रामीणों ने माँग की है कि हमारे यहाँ जल्द से जल्द उक्त विद्युत trancefarmar का सुधार कराया जाए।