आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 27 अगस्त,डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह जिला डिंडोरी के निर्देशानुसार व शश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुरा के मार्गदर्शन में गुरुवार को अवैध जुआ, सट्टा, शराब की धरपकड़ दौरान मुखबिर सूचना में त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी बिछिया संतोष यादव के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर फॉरेस्ट गोदाम बिछिया के पास 52 ताश के पत्तों पर रुपए पैसों का दाव लगा कर हार जीत का खेल खेल रहे जुआरी आरोपी बराती मरावी, द्वारका प्रसाद पांडे, दौलत राम चौकसे, मोहम्मद मकसूद, अशोक कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार ठाकुर, अशोक कुमार पांडे के कब्जे से 14370 रुपए जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कारवाही की गई है उक्त कार्रवाई मैं चौकी प्रभारी बिछिया संतोष यादव प्रधान आरक्षक बृजेश तेकाम, संजीव उइके, आरक्षक सुनील पट्टा, पूरन इरपाचे, सैनिक नरेंद्र खंपारिया की मुख्य भूमिका रही है
Share This
About Editor In Chief