ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 16 अगस्त, आजादी का अमृत महोत्सव 75वाँ स्वतंत्रता दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तीन दिन तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में भी अझवार के साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र मुड़की,गनवाही,जाटा,तेन्दूमेर मोहतरा, सारसताल, दुहनिया, बटोंधा सहित ग्रामीण क्षेत्र में हर घरों तथा सरकारी कार्यालयों में तिरंगा लहराया गया। आज 15अगस्त का कार्यक्रम का ग्राम पंचायत अझवार माल एवम एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार में आयोजित किया गया।ग्राम पंचायत अझवार में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति रेशमा मरावी ने ध्वजारोहण किया।तथा उपस्थित सभी सम्माननीय ग्रामवासीयों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। ईश्वर दुबे एवं कृष्णा कवराई के द्वारा 15अगस्त की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई ।पंचायत के द्वारा सभी के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था की गई। प्रसाद वितरणोपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। तो वही विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद सरस्वती पूजन के बाद उपस्थित सभी वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों का स्वागत तिलक वंदन एवं पुष्पमाला के द्वारा किया गया। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। और भी छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत भाषण आदि प्रस्तुत किया। पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया। इसी प्रकार शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय, उप, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ीओं, में भी ध्वजा रोहण किया गया। साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र 15अगस्त का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास से मनाए जाने की खबर है।