ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 24 अगस्त,डिंडोरी ग्राम भैंस लगान निवासी अनूप कुमार पद्माकर के द्वारा ठेकेदार प्रवीण द्विवेदी गौरव कंपनी भोपाल के द्वारा कंजिया विकासखंड की ग्राम मोहतरा एवं ग्राम बुंदेला में बालक छात्रावास के रिपेयरिंग बिल्डिंग वर्क पेंटिंग रिपेयर का कार्य किया गया था जिसका मजदूरी भुगतान ठेकेदार के द्वारा नहीं दिया जा रहा है शिकायतकर्ता अनूप कुमार पद्माकर के द्वारा बताया गया कि मजदूरी का भुगतान ₹70000/- बकाया है ठेकेदार को कई बार फोन किया जाता है लेकिन अब फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है आवेदक के द्वारा इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 में भी किया गया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे आवेदक मानसिक रूप से परेशान है शिकायतकर्ता ने बताया की डिंडोरी जिले में कई जगह छात्रावासों की मरम्मत कार्य पुताई पेंटिंग इन्हीं ठेकेदार के द्वारा कार्य कराया जा रहा है| शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी शिकायत पहले भी थाना कोतवाली डिंडोरी में लिखित शिकायत दिया गया है लेकिन आज तक मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है, इसलिए इसकी शिकायत आज एसपी से किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार प्रवीण द्विवेदी व दीपक शर्मा के द्वारा छात्रावास मरम्मत कार्य के ऐसे कई मजदूरों का भुगतान नहीं किया है |