जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 में भव्य स्वागत रैली - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 में भव्य स्वागत रैली

गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 1 अगस्त,जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 मैं निकली गई भव्य स्वागत रैली,जनपद क्षेत्र क्रमांक 7  से विजयी जनपद सदस्य ओमप्रकाश मार्को ने अपने क्षेत्र की 3 पंचायत ग्राम पंचायत नेवसा  ग्राम पंचायत पौड़ी माल ग्राम पंचायत पड़रिया कला के सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए अपनी जीत को तीनों पंचायत के मतदाता बंधुओं समर्पित किया । ओमप्रकाश मार्को द्वारा बताया गया कि इस जीत के बाद तीनों पंचायतों के सरपंचों को लेकर विकास कार्य में जमीनी स्तर पर मिलजुल कर काम करेंगे विशेष तौर पर ग्राम पंचायत नेवसा के बसंता भाई भुवन सिंह धुर्वे का अपार सहयोग रहा।
 तीनों पंचायत में सबसे बुजुर्ग मिलनसार एवं अनुभवी जिनक 30 सालों का राजनीति अनुभव भी हैं ऐसे अनुभवी व्यक्ति के साथ विकास कार्य में  काफी सहयोग होगा।