भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 25 अगस्त,डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने काल बुधबार 24 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 71. 5 किलो गांजा जिसका बाजार भाव 7 लाख 15 हजार तस्करी के मामले में लग्जरी वाहनों को जबलपुर अमरकंटक मार्ग से पकड़ा है वाहन छत्तीसगढ़ राज्य से डिंडोरी की तरफ आ रहा था मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए डिंडोरी मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर इन वाहनों को पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा है। आरोपी वाहन को छोड़ खेत की तरफ भाग रहे थे वही कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को वाहन सहित पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त सूचना के आधार पर नाम पता पूछा गया जिसमें उमेश सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी जिला अनूपपुर बताया गया और दूसरा विशाल कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी कटनी थाना जिला कटनी बताया गया इनके पास से कुल 71 किलो 540 ग्राम जिसकी कीमत 7 लाख15 हजार 400 रुपये आका गया आरोपी गणों के कब्जे से कुल जुमला गांजा कार एवं नगदी 21 लाख ₹20400 होना पाया गया जिसे जप्त किया गया आरोपी गणों का क्रत अंतर्गत धारा 8/20 NDPS एक्ट का घटित कर ना पाए जाने से अपराध धारा सदर का पंजीयन कर विवेचना में लिया गया|
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के द्वारा बताया गया कि आरोपी उड़ीसा से जबलपुर में माल खपाने के लिए ले जा रहे थे जिसे डिंडोरी कोतवाली के द्वारा धर दबोच लिया गया|
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सीके शिरामें, उप निरीक्षक मनोज त्रिपाठी , उपनिरीक्षक स्वाति शर्मा, तथा सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक राजाराम और आरक्षक देवेंद्र पटेल , दीपक उईके, संतोष धुर्वे आदि तमाम स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनको पुरस्कृत करने की बात कही है |