गोरे हनुमन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, जिले मै आये दिन जंगली जानवरों की आवाजाही की खबरे आती रहती है,जिसमे ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।ऐसा ही एक मामला नर्मदा पुल पार ग्राम पंचायत पौड़ी माल के अंतर्गत ग्राम बरगांव का सामने आया है जहाँ एक ग्रामीण मतवार सिंह पिता मातादीन की तीन भैसों को किसी खूंखार जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला।भैंस के गले मे लगे दांतो के निशान और पैरों के निशान किसी बड़े खूंखार जानवर का अंदेशा पैदा करता है।ग्रामीणों का कहना है कि शेर जैसे किसी जंगली जानवर ने भैसों पर हाल किया है।ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।15 दिन पहले भी ऐसी ही घटना गोयरा बीट में भी हुई थी जहाँ 3 भैसों पर हमला हुआ था।घटना काल रात की बताई जा रही है, बरगांव से सटा हुआ जंगल का एरिया पड़ता है।रात को भैंसे जंगल की ओर चली गई जहाँ उन पर जंगली जानवर ने हमला किया,सुबह जब ग्रामीण खेत जा रहे थे तब उन्होंने तीन भैसों को मार हुआ देखा भैसों पर गहरे दांतो के निशान और पैरों के निशान देखते ही ग्रामीण समझ गये किसी शेर जैसे जंगली जानवर ने भैसों का शिकार किया है।