विद्युत ट्रांसफर सात दिवस के अंदर ठीक नहीं हुआ तो समस्त ग्राम वासियों के द्वारा बिछिया-डिंडोरी रोड में धरना प्रदर्शन किया जावेगा
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 3 अगस्त,विकास खंड अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहारी के पोषक ग्राम खितोली में महज 15 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद है,बरसात का समय है कीड़े मकोड़े का निरंतर भय बना रहता है,जिसके चलते ग्राम खितोली के ग्रामीण जनों ने कलेक्टर पहुँच की शिकायत।
विद्युत विभाग का आंख मिचोली का काम जारी है,कहीं दिवाली तो कहीं फाग जैसा कार्य करते रहते हैं,जिससे क्षेत्र के समस्त ग्रामीण जनों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है,ग्राम खितोली के ग्रामीण जनों ने कई एक बार विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से संपर्क करन चाहा पर संपर्क ही नहीं हो पाया,और जिससे संपर्क हुआ उनके द्वारा आश्वासन का झुनझुना पकड़ा दिया गया है, और अभी तक ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य नहीं हुआ है,जिससे समस्त ग्रामीण जन अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
कलेक्टर महोदय से समस्त ग्रामीण ने निवेदन किए हैं,कि ग्राम पंचायत का विद्युत ट्रांसफर सात दिवस के अंदर ठीक नहीं हुआ तो समस्त ग्राम वासियों के द्वारा बिछिया-डिंडोरी रोड में धरना प्रदर्शन किया जावेगा,जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।