मां तुझे प्रणाम योजना हेतु युवक व युवतियों से आवेदन 10 अगस्त तक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मां तुझे प्रणाम योजना हेतु युवक व युवतियों से आवेदन 10 अगस्त तक

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 2 अगस्त,मध्य प्रदेश शासन  खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार  मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत, एवं युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करने , अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराने के साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण नेतृत्व का विकास किया जाना है इसी उद्देश्य से मां तुझे प्रणाम योजना के तहत डिंडोरी जिले से प्रत्येक विकास खंड से कुल 10 जिसमे  05 युवा व 05  युवतियों का चयन जिला स्तर पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जावेगा। डिंडोरी जिले के ऐसे युवक, युवतियां जिनकी उम्र 15 से 25 वर्ष के मध्य हो तथा जिनकी एनसीसी, एनएसएस, खिलाड़ी, मेधावी छात्र ,स्काउट, आदि में जिन्होंने प्रतिनिधित्व/ कोई उपलब्धि प्राप्त की हो ऐसे पात्र युवक  युवतियां 10 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय में शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं योजना के आवेदन विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी प्राप्त किए जा सकते हैं ऐसे युवक व युवतियां जो पूर्व में इस योजना का लाभ ले चुके हैं वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए खेल विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।