आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 जुलाई,जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव के कक्षा बारहवीं का सीबीएसई द्वारा आज रिजल्ट घोषित किया गया विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है नवोदय विद्यालय में कक्षा 12वीं में विज्ञान एवं कला संकाय में लगभग 81 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिसमें 40 विज्ञान संकाय एवं 41 कला संकाय में है अत्यंत प्रसन्नता एवं हर्ष का विषय है कि दोनों संकाय में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 81 में से 80 छात्र छात्राओं ने सभी विषयों में श्रेष्ठतम अंक प्राप्त किए तथा एक छात्र को एक विषय में पूरक पात्रता प्राप्त हुई विज्ञान संकाय में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के छात्र सागर साहू ने 92% के साथ प्रथम स्थान प्रेरणा आर्मो ने 86.8% के साथ द्वितीय एवं वेदांत साहू ने 86.6% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कला संकाय में गरिमा धुर्वे ने 91% के साथ प्रथम पंकज सिंह ने 88 दशमलव 6 के साथ द्वितीय एवं लता चंद्रोल ने 87.8 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने कहा कि कक्षा बारहवीं का रिजल्ट प्रथम एवं द्वितीय दोनों सत्र की परीक्षाओं के आधार पर केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के द्वारा तैयार किया गया है और विद्यालय का इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत बहुत संतोषजनक रहा प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को उच्चतम परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की
Share This
About Editor In Chief