आवास स्वीकृत हुआ ग्राम पंचायत बरगई में और बनाया जा रहा है ग्राम पंचायत पलकी में
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 जुलाई, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मैं पंचायत कर्मी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं! एक ताजा मामला जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरगई का प्रकाश में आया है, जहां बरगई निवासी धरम बनाफर एवं अरविंद बनाफर दोनों पिता पुत्र हैं, दोनों के नाम से बरगई पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत हुआ है, शासन के नियम निर्देशों के अनुसार दोनों आवासों को ग्राम पंचायत बरगई मैं ही बनाया जाना था! किंतु रोजगार सहायक तितरा सिंह परस्ते से सांठगांठ करके इन दोनों हितग्राहियों के द्वारा अपने प्रधानमंत्री आवास को ग्राम पंचायत पलकी में बनवाया जा रहा है! गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के प्रत्येक चरण में रोजगार सहायक के द्वारा जियो टैग किया जाता है, तब जाकर अगले चरण के लिए राशि (क़िस्त) जारी होती है,परंतु यहां रोजगार सहायक हितग्राहियों से सांठगांठ करते हुए ग्राम पंचायत पलकी मैं जियो टैग कर दिया! तब ही तो निर्माण कार्य वर्तमान में ग्राम पंचायत पलकी में चल रहा है, जो कि शासन के नियम निर्देशों के विपरीत है, ग्रामीणों का कहना है कि अब, जब हमारा आवास स्वीकृत होगा, तब हम भी अपना प्रधानमंत्री आवास डिंडोरी में बनवाएंगे, देखते हैं हमें कोन अधिकारी रोकता है!