गोरे हनुमन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 24 जुलाई,जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर पडरिया कला मार्ग पर चल रहा वृक्षारोपण का कार्य,जिसमे लगे मजदूरों को कोई जानकारी नही है कि वे जो काम कर रहे है किस योजना के तहत काम कर रहे है और किस दर से भुगतान होगा और कब होगा।बस पिछले लगभग 28 दिनों से कम किये जा रहे है। भोले भाले ग्रामीण मजदूरों से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि रोजगार सहायक ने काम मे लगाया है बाकी कुछ नही बताया है,मजदूरी भगतान भी चार सप्ताह से नही किया है,बोलने पर रोजगार सहायक कहता है कि बनाते है।
मजदूर सप्ताह में अपनी मजदूरी लेकर बाजार हाट कर अपना गुजर बसर करता है,और जब चार चार सप्ताह से भगतान न हो तो मजदूर कैसे जीवन यापन करे।शायद एक यह भी कारण है जिले से मजदूरों के पलायन का।
हमारे प्रतिनिधि ने जब रोजगार सहायक से इस संबंध में जानकारी लेने चाही तो रोजगार सहायक का फोन बंद पाया।