रूपेश सारीवान की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 जुलाई,प्रदेश में पंचायत चुनाव में वोटरो को लुभाने शासन के विकास की मांस और जनता की सुविधा के लिये लाखो के विकास कार्य को नेताओं सहित सरकारी नुमाइंदे की मिली भगत से पतीला लगाया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत करंजिया के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत खारीडीह का सामने आया है। जहाँ लाखो की लागत से बनाने वाले पुल को पुलिया बना दिया जो पहली बारिश में ही बह गई।
ग्रामीणों का कहना है कि 10 लाख की लागत से बड़ी पुलिया बनाना था,मगर
सरपंच सचिव ठेकेदार इंजीनियर इनकी मिलीभगत से लगभग 4-5 लाख में गुडवत्ता हीन,और खराब मटेरियल का उपयोग कर छोटी पुलिया के निर्माण किया गया।जिसके चलते पहली बारिश में ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।अब बारिश के मौसम में ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया में पानी निकासी के लिये छोटे पाईपों का उपयोग किया गया है जिससे थोड़ी सी बारिश में छोटे पाइपों के चलते पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगता है।जिससे जरासी बारिश में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी।