भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 जुलाई, हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर म प्र जन अभियान परिषद जिला डिंडौरी द्वारा आज सिविल लाइन के पास स्थित श्री त्रम्बकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वामी सदाचेतन्य ब्रम्हाचारी, महर्षि पंतजलि संस्कृत बोर्ड़ भोपाल के चेयरमैन भरत बैरागी (राज्य मंत्री म प्र शासन ), उज्जैन संस्कृति महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र पण्डिया , जन अभियान परिषद संभाग जबलपुर के संभाग समन्वयक रवि बर्मन , नर्मदा समग्र महाकोशल से लाला राम चक्रव्रती , श्री त्रयम्बकेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं एडवोकेट संतोष शुक्ला ,जन अभियान परिषद जिला डिंडौरी के जिला समन्वयक भुवनसिंह गेहलोत , विकासखंड समन्वयक गणेश राजपूत , आराध्य समाज सेवा संस्थान के राजीव बर्मन , संस्कृत विद्यापीठ डिंडौरी के प्रबंधक अग्निवेश प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी सदस्य एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं के द्वारा पौधारोपण किया गया
वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र ङिङोरी मे एच ङी एफ सी बैक बैक एव कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 50 पौधे लगाकर लोगो को किया जागरूक एव दिया संदेश एच ङी एफ सटाप एव बैक मैनेज शेखर दुबे द्वारा कहा गया कि अपने हर जन्म दिन पर एक पौधे आवशयक लगाये और जिसका भी जन्म दिन हो उसे गिफ्ट के रूप मे एक पौधा दान करे और लगाये ।सभी ने आम ,नीबू ,पीपल ,कटहल , बरगद ,कैले ,बीही, के पौधे लगा कर सभी को जागरूक किया फल दार पौधे आवशयक लगाये किसानो भाईयों से भी संदेश दिया कि खेत की मेड पर फल दार पौधे लगाये और फल उगाये जिससे कि हमे फलो कि कमी नही आयेगी और फल लगाकर अपने लिये भी रख सकते है और बाजार मे भी सप्लाई कर रूपये कमा सकते। ।कार्यक्रम मे उपस्थित एच ङी एफ सी बैक ङिङोरी बैंक मैनेजर शेखर दुबे,,राणा,राजपूत पी बी आथेराईजर , गरिमा रावत पर्सनल लोन आफीसर, प्रवीन पटेल केसियर, संतोष चौहान बैक स्टाप, सुमन कुमार कलेक्सन अधिकारी, कृषि वि ज्ञान केन्द्र रेनू पाठक तकनीकी विशेषज्ञ अधिकारी एव स्टाप मौजूद रहा ।