भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 21 जुलाई , डिंडोरी जिला मुख्यालय में कई वर्षों से झोलाछाप डॉक्टर बैठे हुए हैं इनके पास जिस पैथी का डिप्लोमा होती है, और किसी और पैथी में इलाज करते हैं| लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कई वर्षों से कर रहे| बरसात लगते ही लोगों में कई तरह की बीमारियां होने लगती है इसका फायदा झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से बेखौफ होकर उठाते हैं|
जबकि दवाई लिखने का अधिकार मात्र एमबीबीएस डॉक्टर को है , एमबीबीएस डॉक्टर की देखरेख में इंजेक्शन बॉटल चढ़ाने का अधिकार है लेकिन यह तो खुद दवाई लिख रहे हैं और लोगों का धड़ल्ले से इलाज कर रहे हैं डिप्लोमा आयुर्वेदिक पर है और इलाज अंग्रेजी दवाई लिख रहे हैं|
डिंडोरी कलेक्ट्रेट के सामने ठीक एक बंगाली डॉक्टर कई वर्षों से जमा हुआ है कार्यवाही महज नाम के लिए की जाती है|