केदार मोहारी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 30 जुलाई, डिंडोरी जिले में परिवहन विभाग का अमला सोया हुआ है, कुंभकरण की नींद में,जिले में ना तो बसों का परमिट चेक किया जाता है, और ना ही बसों की फिटनेस चेक की जाती है, बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को ठूस-ठूस कर भरा जाता है! जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई घटना घटित हो रही है, अभी पिछले दिनों ही डिंडोरी-मंडला मार्ग में राजूसा हाई स्कूल की छात्र छात्राओं से भरी बस को एक अन्य सवारी बस ने ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था! और आज फिर दिनांक 30/7/ 2022 को समनापुर मानिकपुर से डिंडोरी की ओर जा रही,चंदेल ट्रेडर्स की यात्रियों से भरी बस सड़क छोड़कर पटरियों से नीचे गड्ढे में जा गिरी! जिसके चलते बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई,और बहुत से यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई, जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में कराया जा रहा है! परिवहन विभाग अगर सख्ती से पेश आए तो इन बस ऑपरेटरो की मनमानी पर लगाम लग सकता है!