डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डांडविदयपुर में रोजगार सहायक और सचिव द्वारा आहरण की गई फर्जी राशि
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 21 जुलाई,ग्राम पंचायत डांडविदयपुर में रोजगार सहायक और सचिव द्वारा मनमानी पूर्वक आहरण की गई फर्जी राशि गौरतलब है कि छत्रपाल जो की हायर सेकेंडरी स्कूल कूंडा में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ है जिसके नाम से रोजगार सहायक द्वारा फर्जी राशि आहरण की गई है इसी तरह सत्यवान नाम का व्यक्ति कृषि विभाग डिंडोरी में कंप्यूटर ऑपरेटर है इसके नाम से भी पंचायत द्वारा फर्जी राशि निकाली गई है नंदकिशोर शिक्षा गारंटी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है जिनकी पत्नि के नाम से वर्मी का लाभ दिया गया है जो कि अपात्र हितग्राही के अंतर्गत आते हैं इसी प्रकार मंगल सिंह और पुनवा सिंह के नाम से लघुतालाब स्वीकृत हुआ था जहां बिना निर्माण कार्य करवाए ही जिम्मेदारों द्वारा संपूर्ण राशि आहरण कर लिया गया है इसी तरह अमित कुमार के नाम से भी पंचायत द्वारा फर्जी राशि आहरण की गई है जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा जनसुनवाई में किया गया है और जांच करवाकर जिम्मेदारों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।